Menu
blogid : 4737 postid : 27

ओसामा के मरने से खत्म नहीं होगा आतंकवाद “Jagran Junction Forum”

the third eye
the third eye
  • 183 Posts
  • 707 Comments

ओसामा के मारे जाने से आतंकवाद का खात्मा होने की उम्मीद करना बेमानी है। हां, अलबत्ता खूंखार आतंकवादी नेता को मार गिराए जाने से आतंकवादी नेटवर्क को झटका जरूर लगेगा, मगर यह सोच लेना की इसके साथ ही आतंकवाद समाप्त हो जाएगा, ठीक नहीं होगा। असल में आतंकवादी केवल अपने ही दम पर नहीं टिके हुए हैं, उन्हें पाकिस्तान जैसे देशों का सहयोग है। असल बात तो ये है अल कायदा जैसे संगठनों को दुनिया के ढ़ेर सारी इस्लामिक शक्तियों का संबल है।
जहां तक अमेरिका का सवाल है, वह पूरी दुनिया में दादागिरी पर उतरा हुआ है। यदि वाकई आतंकवाद के खिलाफ है तो अब तक क्यों भारत की बात पर विश्वास नहीं करके पाकिस्तान का साथ देता रहा? वस्तुत: ओसामा अमेरिका को जो झटका दिया था, उसकी वजह से हर अमेरिकी के मन में ओसामा के खिलाफ बदले की भावना थी और उस भावना को पोषित करने और खुद वापस सत्ता में आने के लिए ओबामा ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया है। इस बात पर यकीन करना थोड़ा कठिन है कि ओसामा को मारने में पाकिस्तान सरकार भी हाथ था, लेकिन यह तो जगजाहिर हो ही चुका है कि पाकिस्तान सरकार ने ही ओसामा को शरण दे रखी थी। स्पष्ट है कि जब पाकिस्तान, जहां कि आतंकवादी तैयार किए जाते हैं, उस पर अंकुश नहीं लगेगा, आतंकवाद कभी खत्म नहीं हो पाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि विश्व में असली लड़ाई इस्लाम और ईसाइयत के बीच वर्चस्व की है, जिसमें भारत जैसे देश पिस रहे हैं।
-गिरधर तेजवानी, अजमेर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh